Low AMH की Treatment क्या होती है? | Treatment for Low AMH in Hindi | Dr. Kedar Marathe , ONP Pune
ONP Hospitals ONP Hospitals
8.85K subscribers
101,312 views
0

 Published On Dec 24, 2021

बोहत बार ये देखा गया है की IVF Treatment (यह गर्भधारण की एक कृत्रिम प्रक्रिया है) इसके बारे में बोहतसी गलतफैमी होती है। इसी के साथ AMH - Anti Mullerian hormone test जैसी महत्वपूर्ण treatment के बारे में लोगो को जानकारी तक नहीं होती। इस वीडियो में Dr Kedar Marathe (MBBS, MD - Obstetrics & Gynaecology) हमें इस विषय के बारे में विस्तार में जानकारी देंगे।

00:00 Introduction
00:43 What is AMH
1:18 Reasons of low AMH
6:35 Treatment options

AMH hormone हमें ये suggest करता है की एक महिला की Ovaries में कितने eggs बचे है जो pregnancy के लिए use हो सकते है।अगर Test में AMH 1 से भी कम दिखता है तो इसका मतलब होता है की ovaries में egg count बोहत ही कम हो गया है इस case में patients को बोहत ज्यादा ध्यान रखने की जरुरत होती है।

AMH कम क्यों पाया जाता है ?
लोगोंका सवाल होता है की क्या treatment से AMH बढ़ सकता है जो की possible नहीं होता। AMH treatment का aim egg count बढ़ाना नहीं होता इसका aim गर्भधारणा कराना होता है। ये सही है की AMH की मात्रा age नुसार कम होने लगती है लेकिन इसके भी कभी कभी exception देखने मिलते है। ये genetic या hereditary factors के कारण भी हो सकता है। Smoking, Drinking के वजह से भी Egg की quality पर फरक पड़ता है।


कई medicines की मदत से हम eggs की quality सुधार सकते है। कुछ दवाइया ऐसी भी होती है जिससे Low AMH होने के बावजूद fertilization के लिए ज्यादा eggs मिल सकते है। अगर patient का natural ovulation हो रहा है और बाकि ज्यादा कोई problems नहीं है तो natural conception try करने की सलाह doctors देते है।
अगर natural conception नहीं हो रहा तो IUI कर सकते है जो sperm count पे निर्भर करता है। अगर sperm count अच्छा नहीं है तो IUI के results पर उसका असर पड़ता है।
IUI से भी प्रेगनेंसी नहीं हो रही तो laparoscopy करके doctors जाँच करते है की क्या कारन है जिसके वजह से प्रेगनेंसी होने में दिक्कत आ रही है।
अगर कारण मिलता है तो अगली step IVF treatment करने की होती है।

अधिक जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखे।

अन्य जानकारी के लिए पूरी वीडियो देखे |
अगर कोई और सवाल हो तो हमे comment box में लिखिए |

हम आपके सरे सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे |
Visit Our Website : https://onphospitals.com/
-------------------------------------------------
About ONP Hospitals :
We are healthcare providers in Pune, delivering safe, effective and compassionate care to all our patients. ONP has been an integral part of the healthcare scenario since 1960, starting with Shree Clinic- a maternity home in Shivajinagar, Pune, and then expanding its horizons to multispecialty care at four strategic locations.
We hold and value the trust of lakhs of patients who have sought & who seek healthcare services with us.


Thanks !


#amh #amhtreatment #lowamh #ONPHospitals

show more

Share/Embed