क्यों हैं लाखों ब्रिटिश ग़रीब? [Poverty in Britain] | DW Documentary हिन्दी
1,631,899 views
0

 Published On Aug 23, 2023

ब्रिटेन में बेरोजगारी दर ऐतिहासिक रूप से कम स्तर 3.6 प्रतिशत है. फिर भी गरीबी का स्तर सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. यह एक विरोधाभासी स्थिति है. ब्रिटेन के लगभग डेढ़ करोड़ लोगों को इन दिनों गरीब माना जाता है. कारण- महंगाई और बिजली और गैस की ऊंची कीमतें.

हाल के महीनों में तेजी से बढ़ती महंगाई और गैस बिजली की कीमतों में नाटकीय वृद्धि ब्रिटेन के लाखों लोगों को गरीबी में धकेल रही है. अनिश्चित रोज़गार वाली कामकाजी दुनिया वेतन में उतार-चढ़ाव को जन्म देती है. पिछले 10 वर्षों में समाज के कमजोर तबके को सरकार का कम साथ मिल रहा है. डेविड कैमरन के कार्यकाल में शुरू हुई इन नीतियों से जीवन प्रत्याशा में कमी आई है. ब्रिटेन के वंचित लोग अपने अमीर हमवतनों की तुलना में 10 साल पहले मर रहे हैं. इसे "शिट लाइफ सिंड्रोम" के रूप में जाना जाता है, ऐसी ज़िंदगी जीना जो खराब रहन-सहन, बीमारी और ड्रग की लत से ग्रस्त है.

यह डॉक्युमेंट्री, ब्लैकपूल कस्बे से लेकर स्कॉटलैंड की सीमा पर एश्टन-अंडर-लाइन और कम्ब्रिया तक उन लोगों के बारे में बताती है जिनके पास नौकरी तो है लेकिन फिर भी वे रोज़मर्रे का खर्च नहीं उठा सकते.


#DWDocumentaryहिन्दी #DWहिन्दी #uk #poverty #britishcrown
----------------------------------------------

अगर आपको वीडियो पसंद आया और आगे भी ऐसी दिलचस्प वीडियो देखना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए.

विज्ञान, तकनीक, सेहत और पर्यावरण से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल DW हिन्दी को फॉलो करे: @dwhindi

और डॉयचे वेले की सोशल मीडिया नेटिकेट नीतियों को यहां पढ़ें: https://p.dw.com/p/MF1G

show more

Share/Embed