1 साल में UPSC निकालने का सबसे सटीक formula | IAS Yogesh Mishra | UPSC Prelims 2024 strategy
2,762,350 views
0

 Published On Oct 10, 2023

Josh Family, if you are looking for a UPSC Foundation Course and want Scholarship of upto 60% you can fill this form: https://bit.ly/45v1l6w

ये कहानी है उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ ज़िले के मिश्रा परिवार की है। जहां परिवार के सभी चार भाई-बहनों ने तीन से चार साल के भीतर न केवल यूपीएससी सीएसई परीक्षा क्लियर की, बल्कि IAS- IPS अधिकारी भी बनकर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया।
योगेश के पिता अनिल प्रकाश मिश्रा एक बैंक मैनेजर के रूप में काम करते थे, और अपनी पत्नी और बच्चों के साथ 2 कमरे के एक घर में रहते थे। योगेश बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे थे, और पूरा मन लगकर पढाई करते थे। उनके घर की वित्तीय समस्याएं काफ़ी थी, इसके बावजूद योगेश मिश्रा के पिता अनिल प्रकाश मिश्रा ने कभी भी अपने बच्चों की पढाई के साथ समझौता नहीं किया।
योगेश के पिता हमेशा से ही अपने बच्चों की पढाई की तरफ काफ़ी गंभीर रहते थे और उन्हे हर संभव शिक्षा देना चाहते थे और उन्होन ऐसा ही किया, लेकिन उनका साथ उनके बच्चों ने भी दिया, योगेश मिश्रा भी अपने पिता की इच्छा को देखते हुए पढाई को मन लगाकर करते और खूब मेहनत करते।
IAS योगेश कि प्रारंभिक शिक्षा लालगंज में ही हुई थी। प्रारंभ में योगेश मिश्रा ने अपनी इंजीनियरिंग के लिए देश में सबसे प्रतिष्ठित आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुट गए। लेकिन अच्छे रैंक न आने के कारण उन्हे आईआईटी (IIT) में प्रवेश नहीं मिला और एनआईटी, इलाहाबाद में दाखिला ले लिया। वो बताते हैं कि जब दूसरे लोगों को UPSC सिविल सर्विस परीक्षा में कई बार असफलत होते देखा तो उन्होंने भी इस परीक्षा को पास करने की ठान ली।
बी.टेक करने के बाद योगेश जॉब करने लगे थे, लेकिन उन्हें पता था कि उनके पास क्षमता है और उन्हें कुछ बड़ा हासिल करने के लिए आगे आना चाहिए। उनकी बहनें क्षमा और माधवी सिविल सेवाओं की तैयारी कर रही थीं। योगेश मिश्रा जी बताते है की उनकी बहनो को जब यूपीएससी में सफलता नहीं मिल रही थी तो वो वक्त योगेश के लिए काफी बेचानी से भरा वक्त रहा।
वह इस बात को समझते थे कि उनकी बहनें सक्षम और योग्य हैं लेकिन कहीं न कहीं कोई कमी रह जा रही है। इसलिए, उन्होंने फैसला किया कि पहले वो खुद परीक्षा पास कर दिखाएंगे और योगेश ने इस परीक्षा के पुराने पेपर्स का अध्ययन किया और उन सभी विषयों को विस्तार से पढ़ा।
IAS योगेश मिश्रा ने MNNIT इलाहाबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की थी, लेकिन बाद में उन्होंने सिविल सेवा के लिए तैयारी की और परीक्षा पास करके आईएएस अधिकारी बनें।
योगेश जी ने जोश टॉक्स के मंच से हमारे साथ वो UPSC Strategy विस्तार के साथ शेयर की जिसको उन्होंने अपनाया था।
Time Stamps:

0:00 Highlight
0:31 Introduction
1:25 How did our UPSC journey begin?
3:47 How did I prepare for UPSC in one year?
10:58 Strategy to crack UPSC
14:17 Message

#YogeshMishraJoshTalks #UPPCS #JoshTalksHindi #JoshUPSCPodcast
#UPSC #UPSCMotivation #UPSCMotivationalVideo #UPSCMotivationVideo2023 #UPSCExam #UPSCExam2023
#AIR #IASMotivation

“ज़िंदगी में कुछ बड़ा करने के लिए जोश का होना बहुत ज़रूरी है.”

इसी सोच के साथ एक शुरुआत हुई. देश के कोने-कोने से सबसे प्रेरणादायक कहानियों को चुनकर हर उस शख्स तक पहुंचाने की जो बड़े सपने देखता है.

इसी सोच का नाम है जोश Talks.

वो मंच जहां कई Role Models आते हैं और अपने जीवन की प्रेरणादायक कहानी हमारे साथ शेयर करते हैं. वो अपने जीवन के उन किस्सों को शेयर करते हैं जहां वो Fail हुए, उन्होंने गलतियां की, कई बार हिम्मत भी टूटी पर अपने लक्ष्य को हासिल करके ही माने.

अगर आपके पास ऐसे लोगों की कहानियां हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और हिम्मत के दम पर UPSC या उससे जुड़े क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल किया है. जिससे आज वो समाज के लिए एक Role Model बन गए हैं, तो हमें email करें। अपनी mail के Subject में लिखें UPSC और send कर दें [email protected] पर।

---DISCLAIMER---
All of the views and work outside the pretext of the video of the speaker, are his/ her own, and Josh Talks, by any means, does not support them directly or indirectly and neither is it liable for it. Viewers are requested to use their own discretion while viewing the content and focus on the entirety of the story rather than finding inferences in its parts. Josh Talks by any means, does not further or amplify any specific ideology or propaganda.

#joshtalks #upsc #upscmotivation #joshupscpodcast

show more

Share/Embed